Now district allocation of 45 selectors is offline
अब 45 चयनकर्ताओं का जिला आवंटन ऑफ़लाइन है
परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल और उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट में कॉपी पर उत्तीर्ण 45 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अब भी अधर में है।
NIC has refused to open the website for the selected candidates and suggested to take offline district preference.
एनआइसी ने चयनित अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट खोलने से इन्कार कर दिया है और ऑफलाइन जिला वरीयता लेने का सुझाव दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रूबी सिंह शासन से ऑफलाइन जिला वरीयता लेने के लिए अनुमति मांगेंगी, उसके बाद ही काउंसिलिंग आदि प्रक्रिया आगे बढ़ेगी बेसिक | शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम 13 अगस्त को जारी हुआ था, उसमें अनुत्तीर्ण रहने वाले 53 अभ्यर्थी शासन की उच्च स्तरीय जांच समिति को उत्तीर्ण मिले थे।
The government had instructed them to make appointments by counseling them. The examiner of the Regulatory Authority sent 45 candidates out of the same copy to the List Council headquarters after getting the copy.
शासन ने इनकी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति देने का निर्देश दिया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने उनमें से 45 अभ्यर्थियों को ही कॉपी पर उत्तीर्ण पाकर सूची परिषद मुख्यालय को भेजी थी।
परिषद सचिव ने शिक्षा निदेशक बेसिक से अनुमति लेकर यह सूची एनआइसी को भेजी, ताकि चयनितों से जिला वरीयता ऑनलाइन ली जा सके।